लखनऊ- राज्य सरकार ने समूह ‘क व ‘ख के अफसरों की वार्षिक प्रविष्टि (एसीआर) मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन कर दी गई है। इस वर्ग के सभी श्रेणी के अफसरों की ehrms.upsdc.gov.in पर वर्ष 2022-23 के लिए 30 जून तक जनरेट कर दिया जाएगा।अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को शासनादेश जारी करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिया है। नई व्यवस्था में अधिकारी स्वमूल्यांकन 31 अगस्त कर करेंगे। प्रतिवेदक 31 अक्तूबर, समीक्षक 30 नवंबर व स्वीकर्ता अधिकारी 31 दिसंबर तक अपना मंतव्य अंकित करेंगे। वार्षिक प्रवृष्टियों को 31 दिसंबर तक अंतिम रूप देना होगा और इसके बाद 15 फरवरी तक इस पर प्रत्यावेदन दिया जा सकेगा। इसका निस्तारण 31 मार्च तक किया जाएगा।संबंधित अधिकारियों को ई- साइन, डिजिटल हस्ताक्षर और मोबाइल से ओटीपी आधारित व्यवस्था अपनानी होगी। इस साल के लिए स्वत: आगे बढ़ाने की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन अगले साल 2023-24 से यह सुविधा मिलेगी। नए साल से एक जून से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पोर्टल पर प्रतिवेदक, समीक्षक, स्वीकर्ता अधिकारी के सहायतार्थ अलग-अलग सुविधाएं दी जाएंगी। पोर्टल अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा की सुविधा होगी। किसी विभाग में समूह ‘क व ‘ख के अधिकारियों की प्रविष्टि ऑलनाइन दाखिल करने की व्यवस्था पूर्व से लागू है तो उनकी उक्त व्यवस्था यथावत रहेगी।
68