लखनऊ, । केजीएमयू में नर्सों की बम्पर भर्तियां होंगी। इसके लिए एजेंसी का चयन हो गया है। विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने तीन से चार माह में भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जाहिर की है। नर्सों की भर्ती के बाद नए विभागों के संचालन की राह आसन हो जाएगी। वहीं नर्सों की कमी दूर होने से मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
केजीएमयू में 4500 बेड हैं। ज्यादातर बेड रहते हैं। 150 से ज्यादा बेड आईसीयू में हैं। अभी 700 नियमित पदों पर नर्स तैनात हैं। जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 150 नर्स प्रतिनियुक्त पर हैं। संविदा पर करीब 1000 नर्स काम कर रही हैं। मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने 1276 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती होगी। बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे।
केजीएमयू प्रशासन ने पिछली बार लोक सेवा आयोग से 450 पदों पर नर्सों की भर्ती की थी। इस बार केजीएमयू प्रशासन ने अपने खुद भर्ती कराने का फैसला किया है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है। 20 जून को विज्ञापन की नोटिस भी जारी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।