अंतर जनपदीय तबादले एक-दो दिन में संभावित
प्रयागराज,। परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की सूची एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 24 जून को जारी पत्र में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से आवेदन पत्रों का सत्यापन त्रुटिहीन होने का प्रमाणपत्र तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है।
बीएसए को प्रमाणपत्र देना है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में अंत जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की ओर से विकसित पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का परीक्षण शासनादेश एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के क्रम में अभिलेखों का गहनतापूर्वक करते हुए पूर्ण कर लिया गया है तथा इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।
आठ जून को जारी पत्र के अनुसार 22 जून तक एनआईसी के स्तर से स्थानान्तरण की कार्यवाही पूरी हो जानी थी। 27 जून से शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाना था। अंतर जनपदीय स्थानांतरण की कार्यवाही लगभग पूरी होने को है, लेकिन शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए आवेदन भी शुरू नहीं हो सके हैं।
देखें यह दोनों आदेश 👇👇
📌 उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में https://basicshikshakhabar.com/2023/06/y-732/
📌 परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मार्च 2023 तक रिक्त प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापकों को सम्मिलित करते हुए स्वीकृत, कार्यरथ तथा रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में । https://basicshikshakhabar.com/2023/06/bd-7/