प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में किए गए 16,614 तबादलों को लेकर शिक्षकों की ओर से असाध्य रोग समेत अन्य का लाभ लेने के लिए दस्तावेज लगाए गए हैं। शासन ने इनको कार्य मुक्त करने से पहले दस्तावेजों की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी दो जुलाई तक इनका सत्यापन कर, कार्य मुक्त से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करेगी।
विभाग की ओर से हाल में एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके लिए 45 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया था। लंबी प्रक्रिया पूरी कर 16,614 शिक्षकों के तबादले किए गए। इसमें से असाध्य व गंभीर रोग के 1141, दिव्यांग के 112, एकल अभिभावक के 393 व सरकारी सेवा में कार्यरत जीवनसाथी के वेटेज का 6880 शिक्षकों ने लाभ लिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने किसी शिक्षक के दस्तावेज कूटरचित पाए जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दस्तावेज सत्यापन कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सामान्य प्रक्रिया के अनुसार व सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए निर्धारित एक अंक व महिला शिक्षिका के 10 अंक का लाभ पाकर तबादला पाने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।