पूर्वी यूपी में भारी वर्षा
मौसम विभाग ने दो जुलाई को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। पश्चिम यूपी में हल्की से सामान्य बारिश के आसार हैं। चार-पांच जुलाई को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अनुमान है।
लखनऊ, । मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर तक की अवधि में उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश सामान्य से कम रहने की सम्भावना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार जुलाई में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश सामान्य या सामान्य से कम रह सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में यह सामान्य या सामान्य से अधिक हो सकती है। जुलाई में पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसत मासिक तापमान सामान्य अथवा सामान्य से ऊपर रहने, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सामान्य अथवा सामान्य से नीचे रहने की सम्भावना है। शनिवार को पूर्वी यूपी में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश हुई जबकि पश्चिमी अंचल में कई स्थानों पर बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। अम्बेडकरनगर के टांडा में 10, अमेठी के फुर्सतगंज में नौ, सुलतानपुर के लम्भुआ, गोरखपुर के बर्डघाट में सात-सात, नौतनवा, श्रावस्ती के इकौना, रायबरेली के डलमऊ, प्रयागराज सदर में बारिश हुई।