शिक्षक तबादलों को 12 तक करें आवेदन
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के अंतजनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए अब 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने आवेदन की तिथि बढ़ाने की लगातार चल रही मांग को देखते हुए तिथि बढ़ाई है। शिक्षक निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
विषय:- उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प० / 193-272 / 2023-24 दिनांक 03.04.2023 पत्रांक बे०शि०प०/9378-9549/2023-24 दिनांक 01.06.2023 एवं पत्रांक बे०शि०प०/10009-10180/2023-24 दिनांक 06.06.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा शासनादेश संख्या-68-5099/81/2022-5 दिनाक 20.01.2023 के अनुपालन में उoप्रo, बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा रजिस्ट्रेशन किये गये है। शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा पोर्टल http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन किये जाने की तिथि को बढ़ाये जाने का अनुरोध किया जा रहा है। शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा रजिस्ट्रेशन हेतु तिथि बढ़ाये जाने के अनुरोध के क्रम में http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पोर्टल पर अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण रजिस्ट्रेशन हेतु दिनांक 12.07.2023 तक समय सीमा में वृद्धि की जा रही है। कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।