अंतिम उत्तरकुंजी के लिए गरजे प्रतियोगी
लोक सेवा आयोग के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।
अंतिम उत्तरकुंजी के लिए गरजे प्रतियोगी
प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी किए तीन महीने बीतने को है लेकिन आयोग ने अंतिम उत्तरकुंजी और प्राप्तांक व कटऑफ अंक जारी नहीं किए हैं। इससे नाराज अभ्यर्थी मंगलवार को आयोग पहुंच गए और पीसीएस-2022 की अंतिम उत्तरकुंजी, प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
आयोग ने सोमवार को ही 100 विशेषज्ञों को आयोग के पैनल से बाहर कर दिया है। प्रतियोगियों का आरोप है कि पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी संख्या में गलत सवाल पूछे गए थे और अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने के बाद यह स्पष्ट भी हो जाएगा। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उत्तरकुंजी, कटऑफ अंक एवं प्राप्तांक शीघ्र जारी नहीं होते तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे। वहीं, आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ का कहना है कि आयोग को ज्ञापन प्राप्त हुआ है। उत्तरकुंजी, कटऑफ अंक एवं प्राप्तांक जारी करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। प्रदर्शन में अनिकेत, सतीश, अखिलेश, मधुसूदन, उत्तम, अजीत, विष्णु, अनिल सिंह, अश्विनी, रंजीत, आदर्श, सार्थक आदि शामिल रहे।