महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका पर न्यायालय के आदेश पर जालसाजी समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बकैनिहा हरैया निवासी अजीत चौहान ने न्यायालय में वाद दायर कर मुडली निवासी सोनिया पटेल पर आरोप लगाया कि सोनिया ने उनके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी का अपने निजी प्रपत्र में लगाया है।
स्कूल में उपस्थिति दिखाकर उसी समय अन्य स्थान पर मौजूदगी का भी आरोप लगाया है। प्रकरण में न्यायालय ने कोल्हुई थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले की गंभीरता से लेते हुए कोल्हुई पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा के तहत केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शिक्षिका मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।