प्रयागराज। कक्षा नौ व दस के अंग्रेजी विषय की शिक्षक संदर्शिका के लिए विभिन्न जिलों के 60 अंग्रेजी प्रवक्ताओं का मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन दस से 12 जुलाई तक आयोजित किया गया। ये शिक्षक अब अपने-अपने जिले के सभी प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। अंतिम दिन बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज, अयोध्या के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ब्लूप्रिंट और प्रश्नपत्र निर्माण के बारे में बताया। प्रवक्ता रेशु सिंह ने लेसन प्लान निर्माण और प्रस्तुति की जानकारी दी।
77