सीयूईटी परिणाम आने के बाद 1825 पंजीकरण
प्रयागराज, । कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2023 का परिणाम शनिवार दोपहर घोषित होने के पांच घंटे के अंदर 1825 अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण करा लिया। वेबसाइट पर लिंक https// aucuetug 2023. cbtexam. in/ के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकण बुधवार शाम से शुरू हुआ था। शनिवार दोपहर 130 बजे तक 4647 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। 2428 ने फीस भी जमा कर दी थी।हालांकि सीयूईटी-यूजी का परिणाम घोषित होने के बाद शाम 630 बजे तक 6472 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था और इनमें से 3473 की फीस जमा हो गई थी। शुरूआत में परिणाम न आने के कारण उतना उत्साह नहीं था। बुधवार से गुरुवार शाम तक 24 घंटे में 1313 अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया था। हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 28 जुलाई तक का समय दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद कटऑफ अंक जारी किए जाएंगे और फिर स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की खिड़की खुलेगी।प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने साफ किया है कि सीयूईटी-यूजी में जिन अभ्यर्थियों ने इविवि का विकल्प दिया है, केवल उन्हीं का पंजीकरण स्वीकार होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क जमा करना है।