25 शिक्षकों की अनियमित संस्तुति पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज, । एडेड कॉलेजों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के तबादले के लिए अनियमित संस्तुति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। जिले और मंडल स्तर के अधिकारियों ने तबादले की दो दर्जन से अधिक फाइलों को अनियमित तरीके से मंजूरी दे दी थी। हालांकि शिक्षा निदेशालय स्तर पर स्क्रीनिंग के बाद इनके तबादले नहीं किए गए। सूत्रों के अनुसार अब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए साक्ष्य के साथ शासन को पत्र लिखा जाएगा।
हाफिज इस्लामियां इंटर कॉलेज बदायूं के सहायक अध्यापक अमरकांत का नगर निगम उच्च माध्यमिक विद्यालय मच्छोदरी वाराणसी तबादले के लिए सिफारिश कर दी गई थी जबकि अल्पसंख्यक कॉलेज होने से अमरकांत का तबादला हो ही नहीं सकता। दो शिक्षकों पं. बेनी सिंह भारत इंटर कॉलेज बारी भीतरगांव कानपुर नगर के नागेन्द्र पाल व आदर्श इंटर कॉलेज बड़गांव सहारनपुर के राम कुमार का तबादला किसान इंटर कॉलेज सरपतीपुर सरायइनायत प्रयागराज के एक पद के लिए एनओसी दे दी गई। कई पद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को अधियाचित होने के बाद शिक्षकों के तबादले की सिफारिश कर दी गई जबकि नियमावली के अनुसार अधियाचित पदों पर स्थानान्तरण नहीं हो सकता।