प्रयागराज। जिले में संचालित 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक एवं अंशकालिक शिक्षिकाओं के 73 पदों पर 16 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार पूर्णकालिक शिक्षिका के लिए हिन्दी के छह, गणित 16, विज्ञान 14, सामाजिक दो व अंग्रेजी के 12, जबकि अंशकालिक शिक्षिका के लिए कम्प्यूटर के 10, स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा सात, कला, क्राफ्ट एवं संगीत/गृह शिल्प के छह पदों पर नियुक्ति होनी है। लेखाकार महिला के चार, मुख्य रसोइया एक, सहायक रसोइया 10, चौकीदार के तीन, चपरासी का एक पद खाली है। सभी पदों पर महिलाओं से आवेदन मांगे हैं।
दो साल में नियुक्ति नहीं
कस्तूरबा विद्यालयों में भर्ती को लेकर विधिक अड़चन के कारण दो साल पहले शुरू हुई चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। फिर से विज्ञापन जारी किया गया। पहले 15 जुलाई 2021 तक 36 पूर्णकालिक शिक्षिका और 20 अंशकालिक शिक्षकों/शिक्षिकाओं कुल 56 की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे।