● यू डायस प्लस पोर्टल पर सभी छात्रों से जुड़ी 53 बिंदु पर अपलोड करनी है सूचना
● जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
महराजगंज, निज संवाददाता। यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों-छात्राओं से जुड़ी 53 बिन्दुओं पर सूचना अपलोड करने पर डीएम सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 12 मदरसों का यू-डायस कोड को निरस्त कर दिया है। यू-डायस कोड निरस्त होने से अब यह मदरसा सरकारी अनुदान से वंचित होंगे। वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का टीसी प्रमाणित नहीं हो पाएगी।
शासन के निर्देश पर यू-डायस प्लस पोर्टल पर कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड से संचालित स्कूल, मदरसा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से जुड़ी 53 बिन्दुओं पर सूचना अपलोड करनी है। ब्योरा अपलोड करने पर लापरवाही से प्रदेश की रैकिंग में जिले पिछड़ा है। डीएम ने शत प्रतिशत डाटा अपलोड नहीं करने वाले निजी स्कूलों के मान्यता को निरस्त करने का कड़ा आदेश दिया। बीएसए ने डीआईओएस, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी को पत्र भेज यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्राओं का ब्योरा अपलोड कराने को कहा था। वेतन रोकने व विभागीय कार्रवाई के डर से परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का ब्योरा अपलोड कर दिया है, जिले में स्थापित 12 मदरसा के शिक्षकों ने सूचना अपलोड नहीं किया। कई बार पत्र भी जारी किया गया। चेतावनी भी दी गई उसके बाद भी ब्योरा अपलोड नहीं करने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने 12 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोडल विभाग बेसिक शिक्षा को पत्र लिखा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन 12 मदरसों के यू-डायस प्लस कोड को निरस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अब इन मदरसों का कोई भी सूचना सरकार के पास नहीं जाएगी। शासन से मिलने वाले अनुदान व अन्य सहायता भी नहीं मिलेगी। छात्रों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र का काउंटर साइन भी नहीं हो पाएगा। अभी तक 86 फीसदी छात्रों की ही अपलोड है सूचना जिले में सभी बोर्ड से संचालित स्कूल, कॉलेज व मदरसा में 12वीं तक कुल 6 लाख 70 हजार 294 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। इसके सापेक्ष अभी तक 5 लाख 76 हजार 394 छात्र-छात्राओं का ब्योरा यू-डायस प्लस पोर्टल पर अपलोड हो पाया है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 86 फीसदी है। जिले में 16 विद्यालय ऐसे हैं जो यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों के ब्यौरा को अपलोड करने का कार्य प्रारम्भ ही नहीं किया है। इस संबंध में बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि यू-डायस प्लस पोर्टल पर सभी छात्र-छात्राओं का 53 बिन्दुओं पर जुड़ी सूचना अपलोड करनी है। कई बार निर्देश देने के बाद भी कुछ विद्यालय शत प्रति डाटा अपलोड नहीं किए हैं। यह गंभीर लापरवाही है।