सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोका
गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक करते डीएम सत्येन्द्र कुमार।
महराजगंज, । डीएम सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कड़ा तेवर दिखाया। इसमें दायित्वों में लापरवाही मिलने पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बच्चों के कम नामांकन प्रधानाचार्यों व शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीएम ने पेंशन व ग्रेच्युटी संबंधी मामलों के देरी होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने का निर्देश वित्त एवं लेखाधिकारी को दिया। उन्होंने उच्च न्यायालय में लंबित वादों में भी समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। बीएसए को निर्देश दिया कि जिन कर्मचारियों द्वारा पदीय दायित्वों में लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई करें। उन्होंने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति का समुचित अनुपालन नहीं होने पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन कार्यवृत्ति अनुपालन तक रोकने का निर्देश दिया।
निपुण भारत की समीक्षा के दौरान डीएम ने जनपद में निपुण बच्चों के कम प्रतिशत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निपुण भारत की साप्ताहिक समीक्षा करने और स्थिति में सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया। कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है, उनके प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के वेतन को बाधित करें। बैठक में बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, वित्त व लेखाधिकारी दुर्गेश कुमार, सभी बीईओ, जिला समन्वयक आदि मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने यू-डायस पर विवरण दर्ज नहीं करने वाले विद्यालयों की मान्यता को समाप्त करने की कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रेरणा पोर्टल पर 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों में घुघली व लक्ष्मीपुर की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर दोनों ब्लाक के बीईओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में कक्षा दो के सापेक्ष कक्षा एक में विद्यार्थियों का नामांकन असंतोषजनक है उन विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोक दें। निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों पंजीकरण शून्य है उनके प्रधानाचार्यों को स्पष्टीकरण जारी कर उचित कार्यवाही करें।