महराजगंज, । बीएसए श्रवण कुमार गुप्त ने गुरुवार को सदर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय करमहा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रों के होमवर्क की कॉपियों में त्रुटियों को शुद्ध किए बिना ही सही का निशान लगा देख बीएसए ने दो शिक्षामित्र व एक सहायक अध्यापक को निशाने पर लिया।
दो टूक में चेताया कि भविष्य में इस तरह की गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अगली बार निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन में लापरवाही तनिक भी नहीं मिलनी चाहिए। शिक्षक डायरी हर दिन अपडेट रहनी चाहिए। स्कूल रेडिनेस, फाउंडेशन साक्षरता और संख्यात्मकता(एलएफएन) मिशन के अनुरूप छात्रों के समग्र विकास पर जोर देने का निर्देश दिया। बीएसए के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका उपमा पाण्डेय दिनांक 17 जुलाई से मेडिकल अवकाश पर मिलीं।
अनुदेशक विभा त्रिपाठी अवैतनिक अवकाश व राजेन्द्र नाथ तिवारी आकस्मिक अवकाश पर थे। निरीक्षण में बीएसए ने छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले कॉपियों की जांच की। इसमें शिक्षामित्र माया प्रजापति छात्र को गणित विषय में दिए गए गृह कार्य को सही से चेक नहीं की थी।
शिक्षामित्र संध्या मिश्रा द्वारा जांचे गए होमवर्क में त्रुटियां मिलीं। बीएसए ने इसे जिम्मेदारियों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही करार दिया।