प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 में चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त चार विषयों के 130 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयन के लिए काउंसलिंग सोमवार को शिक्षा निदेशालय में हुई। उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि कुल 130 पदों के लिए 415 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 201 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 117 को कॉलेज आवंटित कर दिया गया। वहीं, अभ्यर्थी न मिलने के कारण कृषि के चार, जीव विज्ञान के सात और शारीरिक शिक्षा व वाणिज्य के एक-एक पद खाली रह गए।
165
previous post