राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा संस्थान ( एनआईओएस ) से डी एल एड ( डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन ) का कोर्स करने वाले डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। वे अब प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( एनसीईटी ) ने इस कोर्स को भी शिक्षक बनने के लिए मान्य किया है, बसंती में केंद्र और राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी ) उत्तीर्ण हो। देश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती की परीक्षा में अभी तक एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिला। इस परीक्षा में सिर्फ 1 शिक्षामित्रों को मौका दिया गया था जिन्होंने पत्राचार के माध्यम से डीएलएड किया था। इसकी वजह एनसीईटी की नियमावली रही है। इसी आधार पर बिहार सरकार ने भी कुछ अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया था। वे हाईकोर्ट पहुंचे तो पटना हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।
181