प्रयागराज: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से प्रदेश के सभी डायट प्राचार्य को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का प्रमाण पत्र भेज दिया गया है । इसके बाद डायट प्रयागराज की प्राचार्य विवरण का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। प्रमाण पत्रों का विवरण 11 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा प्रमाण पत्र का विवरण अनुक्रमांक के अनुसार किया जाएगा।
डाइट प्रचार संतोष मिश्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार पहले चरण में 11 जनवरी से 10 फरवरी के बीच यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर के प्रमाण पत्र का वितरण होगा। दूसरे चरण में 12 से 20 फरवरी के बीच यूपीटीईटी उच्च प्राथमिक स्तर के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। वितरण में सुविधा के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया है। अभ्यर्थी को तय प्रारूप के अनुसार अपना विवरण भरकर डाइट प्रयागराज में जमा करना होगा। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को सबसे पहले टीईटी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्तर का उल्लेख करना होगा।