शृंग्वेरपुर धाम, शनिवार भोर में हुई बारिश से स्कूलों में जलभराव की समस्या से शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूल जाना मुश्किल हो गया। प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम पंचायत सम्हई के कम्पोजिट विद्यालय में लगभग 10 बजे शिक्षक और शिक्षिकाओं के स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के स्कूल के अंदर जाने लिए पानी में ईंट बिछाने की फोटो और वीडियो गांव वालों द्वारा सोशल मीडिया में जारी कर देने से हड़कंप मच गया।
बता दें कि पहले शनिवार को मोहर्रम के उपलक्ष्य में विद्यालय बंद किए गए थे, लेकिन देर रात स्कूल खुलने की सूचना जारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र के अनुसार बताया गया है कि 29 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम होगा। इस हेतु आनन-फानन में स्कूल खुलने की सूचना प्रसारित होने पर शिक्षक देर से स्कूल तो पहुंचे लेकिन रात में हुई बारिश के जलभराव से वह अन्दर नहीं जा सके। कोई रास्ता न निकलता देख कम्पोजिट विद्यालय सम्हई में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से ईंट उठवाकर विद्यालय के सामने भरे पानी में रास्ता बनवा कर विद्यालय परिसर में प्रवेश किया गया। जिसकी फोटो खींच लेने व वीडियो बनाकर वायरल कर देने से अध्यापक एवं अध्यापिकाओं पर यह आरोप लगता रहा कि वह अपनी सुविधा के लिए विद्यार्थियों से काम ले रहे हैं