प्रयागराज। निपुण भारत मिशन के तहत संचालित ई-पाठशाला के तहत सभी परिषदीय एवं कम्पोजिट स्कूलों के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को प्रतिदिन व्हाट्सएप पर शैक्षणिक गतिविधि और प्रश्नोत्तरी भेजी जा रही है। रॉकेट लर्निंग संस्था की ओर से व्हाट्सएप पर शिक्षकों का ग्रुप बनाकर शैक्षिक सामग्री भेजी जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अभिभावकों को उसमें जोड़ना है। जहां पहले से ग्रुप है वहां कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों का ही ग्रुप बनाकर अभिभावकों को जोड़ें। इसे लेकर एक ऑनलाइन सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
125
previous post