लखनऊ। प्रदेश के सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर पांच अगस्त कर दिया गया है। व्यावसायिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी प्रमाणित प्रति तथा दो फोटो के साथ संबंधित चयनितसंस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जांच करवाने के बाद प्रवेश ले सकते हैं।
127
previous post