पीसीएस-जे का इंटरव्यू 16 अगस्त से शुरू होगा
प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस जे) भर्ती परीक्षा-2023 के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है। इंटरव्यू दो सत्रों में सुबह 10.30 और अपराह्न दो बजे से आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अनुक्रमांकवार इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। इंटरव्यू 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 28 अगस्त को होंगे। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थियों को सात अगस्त से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना है और फॉर्म सेट एवं साक्षात्कार ज्ञाप को डाउनलोड कर उसे मुद्रित करना है। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को डाउनलोड किए गए फॉर्म सेट, साक्षात्कार ज्ञाप और अन्य अभिलेखों के साथ आयोग परिसर स्थित सरस्वती भवन में पहुंचना है। पीसीएस जे के 303 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू में 959 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
83
previous post