लखनऊ। बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने बुधवार को विधान परिषद से बहिर्गमन किया। शून्यकाल में प्रदेश में शिक्षा के स्तर में निरंतर हो रहे गिरावट का आरोप लगाते हुए सपा के लाल बिहारी यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, नरेश चन्द्र उत्तम, डा0 मानसिंह यादव तथा आशुतोष सिन्हा ने सदन में सरकार को घेरने की कोशिश की।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही है जबकि स्कूलों के पुराने एवं जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट काफी बेहतर हुई है जबकि नकलविहीन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी बेहतर आने लगे हैं। उत्तर से असंतुष्ट सपा के सदस्यों नसदन से बहिर्गमन किया।