लखनऊ। आयुष विभाग में तबादला नीति का पालन हुआ है या नहीं इसकी जांच होगी। विधान परिषद में सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विभाग में हुए तबादलों की विभागीय प्रमुख सचिव से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाया।
पंचायत सदस्यों के लिए निधि की मांग उठाई
लखनऊ। भाजपा के दो विधान परिषद सदस्यों डॉ. रतनपाल सिंह व कुंवर महाराज सिंह ने गुरुवार को सदन में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों समेत अन्य सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एक सुनिश्चित निधि उपलब्ध कराए जाने की मांग की। कहा,विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने की दृष्टि से कुछ मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है।
94