उपर्युक्त विषयक कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, बुलन्दशहर के पत्र सं0 1802 / न्याय सहायक / 2023 दिनांक 13 अगस्त, 2023 के माध्यम से मा० मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, सूचना अनुभाग-2, लखनऊ का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह- 2023 मनाये जाने के सम्बंध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है।
उक्त संदर्भित शासनादेश के प्रस्तर-2 (1) के अनुसार “15 अगस्त को प्रातः 09:15 बजे प्रदेश मुख्यालय पर एवं 10:15 बजे जिला/ तहसील / ब्लॉक / नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा झण्डा – अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़िया बांध कर फहराया जाये।”
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, सूचना अनुभाग-2 लखनऊ के पत्र संख्या-10/2023 / 504 / उन्नीस-2-2023-1061/85 दिनांक 11 अगस्त, 2023 में दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा पारित आदेश दिनांक 13.08.2023 के आलोक में समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 08:00 बजे के स्थान पर प्रातः 10:15 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में ससमय
उपस्थित होना सुनिश्चित करें।