लखनऊ। आरटीई के तहत बच्चों के निशुल्क दाखिले को शिविर में मंगलवार को राजाजीपुरम सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल से कोई नहीं आया। बच्चे, अभिभावक इंतजार के बाद लौट गए, पांच अन्य स्कूल के प्रतिनिधि आए और लॉटरी से चयनित बच्चों के प्रवेश लिये। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल से कोई नहीं आया। स्कूल को नोटिस जारी करेंगे।
230
previous post