लखनऊ। कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ सकेंगे। प्रत्येक मंडल में बनने वाले यह विद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरह कार्य करेंगे। इनका क्रियान्वयन एवं प्रबंधन अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा किया जाएगा, इसकी नियमावली तैयार हो चुकी है। कैबिनेट ने मंगलवार को विद्यालयों के निर्माण व संचालन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इनका निर्माण प्रदेश सरकार के बजट से कराया जा रहा है। बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी, जबकि संचालन में होने वाला व्यय उप्र भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड वहन करेगा। ब्यूरो
143