नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले नौ साल के कार्यकाल में रोजगार बढ़े हैं। इस दौरान देश के युवाओं को नौ लाख नौकरियां दी गईं। जितेंद्र सिंह ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यह है कि बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
नौ क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा रोजगार यादव
इंदौर। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदौर में सोमवार को कहा कि 2014 में देश की बागडोर संभालने वाली मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, व्यापार और परिवहन समेत नौ संगठित क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा हुए हैं।