प्रयागराज। निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में अपेक्षित अधिगम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का निपुण असेसमेंट टेस्ट 11 व 12 सितंबर को सरल एप के माध्यम से होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को परीक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का टेस्ट 11 सितंबर को जबकि कक्षा चार से आठ तक का टेस्ट 12 सितंबर को होगा। कक्षा एक से तीन तक के लिए पांच बच्चों पर एक प्रश्नपत्र होगा और एक ओएमआर शीट पर आठ बच्चों का मूल्यांकन होगा। कक्षा चार से आठ तक प्रत्येक बच्चे को एक-एक प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट मिलेगी। परीक्षा की अवधि अधिकतम 130 घंटे होगी। डायट प्राचार्य और मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक भी निरीक्षण पर निकलेंगे।
96
previous post