● यूपी की जीडीपी में कृषि का योगदान 26 फीसदी
● 2.61 लाख से अधिक किसान ऐसे हैं जो पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हुए हैं।
● आजादी के समय कुल जीडीपी का 40 फीसदी से अधिक भाग कृषि का था।
● अब यह 16-17 फीसदी पर आ गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह अब भी 25 से 26 फीसदी है।
लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बी-पैक्स सदस्यता महाभियान व टोल फ्री नंबर का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में सहकारिता कुछ गलत तत्वों के हाथ चला गया था, जिससे यूपी जैसे बड़े राज्य में सहकारिता ने दम तोड़ दिया। जिन स्थानों पर बैंक शाखा खोलने की जरूत है, उसकी मैपिंग की जाए। पहले चरण में कोआपरेटिव बैंक की शाखा खोलने के साथ ही दूसरे चरण में लाभ में पहुंचाने का काम करें। तीसरे चरण में वन डिस्ट्रिक्ट-वन कोआपरेटिव बैंक की दिशा में आगे बढ़ें। राज्य सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।
सहकारिता को सुधारने का काम किया कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी उस समय 16 खराब हालत वाले जिला सहकारी बैंक मिले थे। आरबीआई ने इनके लाइसेंस को समाप्त कर दिए थे। सरकार ने सहकारिता विभाग को फिर से सुधारने की दिशा में काम किया। सभी 16 बैंकों के लाइसेंस फिर से आरबीआई से दिलवाए गए। अब 11 बैंक लाभ में आ चुके हैं।