प्रयागराज। प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती से बीएड के बाहर होने पर संयुक्त बीएड मोर्चा की ओर से शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को बालसन चौराहे पर महापंचायत का आयोजन होगा। मोर्चा के पंकज पांडेय का कहना है कि प्राइमरी की शिक्षक भर्ती से बीएड अयोग्य होने पर लाखों छात्र हताश व परेशान हैं। महापंचायत में आजाद अधिकारी सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर भी शामिल होंगे।
69