प्रयागराज, आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है। व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्त्व को रेखांकित करने वाला यह दिन उनके लिए भी खास है जिन्होंने 15 साल से अधिक उम्र बीतने के बाद कलम पकड़कर क ख ग घ, एबीसीडी लिखना सीखा और अब खुद अपना नाम लिखते हैं।
ये नवसाक्षर बैंक की चेक बुक पर या स्कूल में पीटीम के बाद अब अंगूठा लगाने की बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना नाम लिखते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में 15 साल से अधिक आयु के 12860 लोगों ने एक साल में लिखना-पढ़ना सीखा है। इनकी साक्षरता परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी।