बस्ती, सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय- नरकहा, की सहायक शिक्षिका पर पांच वर्ष में करीब तीन साल तक अवकाश पर रहने और अवकाश पर रहने के दौरान उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार पंजिका को गायब करने का आरोप है। शिकायतकर्ता मोहम्मद जमा ने सीएम और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से शिकायत कर इसकी जांच कराने की मांग की है।
सिद्धार्थनगर के रहने वाले शिकायतकर्ता मोहम्मद जमा ने सीएम और एडी बेसिक से दिए शिकायती पत्र में बताया कि प्राथमिक विद्यालय नरकटहा में तैनात सहायक शिक्षिका वर्ष 2015 से 2019 तक के बीच करीब तीन वर्षों तक प्रसूति अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश चिकित्सा और अन्य अवकाश पर रही है। अलग- अलग अवकाश का जिक्र, अध्यापक उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार पंजिका में अंकित है। इन वर्षों में शिक्षिका ने ऑफलाइन अवकाश का
सीएम और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से शिकायत
■ सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय- नरकटहा का मामला
उपयोग किया है। आरोप है कि शिक्षिका ने विद्यालय के अभिलेख (अध्यापक उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार पंजिका) को जानबूझ कर गायब करवा दिया है। अभिलेखों के गायब कर अधिकारियों की मिलीभगत से नया सेवा पंजिका, सेवा अभिलेख बनवा लिया गया है। जिसमें तीन वर्ष तक लिए गए अवकाश का विवरण दर्शाया नहीं गया है। शिकायतकर्ता ने सहायक शिक्षिका पर शासकीय अभिलेख गायब करने, अवकाश को छिपाने के अपराधिक कृत्यों की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एडी बेसिक संजय शुक्ल ने बताया कि प्रकरण गंभीर है, इस मामले में सिद्धार्थनगर के बीएसए से आख्या मांगी गई है।
आज की लेटेस्ट अपडेट पढ़ें👇
- आठवां वेतन आयोग : अगर इस फॉर्मूले से गणना की तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से 40,000 रुपये तक बढ़ने की संभावना
- मौनी अमावस्या पर स्कूलों में घोषित हो सकती है छुट्टी? सीएम योगी से पत्र लिखकर की गई यह मांग
- पी0एम0श्री0 योजनान्तर्गत आयोजित 01 दिवसीय नोडल रिसोर्स पर्सन के पुनश्चर्या कार्यशाला स्थल के विवरण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: विद्यालय में ही अचानक हार्ट अटैक आने से परिषदीय शिक्षिका की मौत
- Primary ka master: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नहीं मिली उच्च न्यायालय से राहत अपील हुई डिसमिस रिजेक्ट