बस्ती, सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय- नरकहा, की सहायक शिक्षिका पर पांच वर्ष में करीब तीन साल तक अवकाश पर रहने और अवकाश पर रहने के दौरान उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार पंजिका को गायब करने का आरोप है। शिकायतकर्ता मोहम्मद जमा ने सीएम और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से शिकायत कर इसकी जांच कराने की मांग की है।
सिद्धार्थनगर के रहने वाले शिकायतकर्ता मोहम्मद जमा ने सीएम और एडी बेसिक से दिए शिकायती पत्र में बताया कि प्राथमिक विद्यालय नरकटहा में तैनात सहायक शिक्षिका वर्ष 2015 से 2019 तक के बीच करीब तीन वर्षों तक प्रसूति अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश चिकित्सा और अन्य अवकाश पर रही है। अलग- अलग अवकाश का जिक्र, अध्यापक उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार पंजिका में अंकित है। इन वर्षों में शिक्षिका ने ऑफलाइन अवकाश का
सीएम और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से शिकायत
■ सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय- नरकटहा का मामला
उपयोग किया है। आरोप है कि शिक्षिका ने विद्यालय के अभिलेख (अध्यापक उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार पंजिका) को जानबूझ कर गायब करवा दिया है। अभिलेखों के गायब कर अधिकारियों की मिलीभगत से नया सेवा पंजिका, सेवा अभिलेख बनवा लिया गया है। जिसमें तीन वर्ष तक लिए गए अवकाश का विवरण दर्शाया नहीं गया है। शिकायतकर्ता ने सहायक शिक्षिका पर शासकीय अभिलेख गायब करने, अवकाश को छिपाने के अपराधिक कृत्यों की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एडी बेसिक संजय शुक्ल ने बताया कि प्रकरण गंभीर है, इस मामले में सिद्धार्थनगर के बीएसए से आख्या मांगी गई है।
आज की लेटेस्ट अपडेट पढ़ें👇
- शिक्षिका को स्कूल में पढ़ाना ही होगा, प्राथामिक विद्यालय की इकलौती शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया होगी रद्द
- Primary ka master: खण्ड शिक्षा अधिकारी के मौखिक आदेश पर चपरासी ने कर दिया सैकड़ों बच्चों का पंजीकरण
- पी०एफ०एम०एस० के अन्तर्गत अब तक जारी की गई लिमिट का विवरण
- BPSC 3.0 ( 1-5 ), ( 6-8 ) रोस्टर के अनुसार रिक्त पदों की सूचना हुई जारी , देखें
- शिक्षक संकुल बैठक हेतु 2250 TLM सामग्री क्रय हेतु सूची, सत्र -2023-24