पयागपुर (बहराइच)। प्राथमिक विद्यालय सेवढ़ा में कार्यरत शिक्षामित्र सरिता मिश्रा का बीते सप्ताह असामयिक निधन हो गया। मृतक शिक्षामित्र का एक बेटा आदित्य है। परिवार पर आये असमय संकट को देखते हुये साथी शिक्षामित्रों ने शिक्षकों का सहयोग लेते हुये पीड़ित परिजनों के मदद के लिये 40,350 रुपये की राशि एकत्र कर मृतक शिक्षामित्र के पुत्र आदित्य मिश्रा को सांत्वना स्वरूप सौंपी। मृतक शिक्षामित्र सरोज मिश्रा समायोजन निरस्त होने के बाद से ही भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी। संवाद
115
previous post