उप्र बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक में मौजूद पदाधिकारी । स्रोत : संगठन
लखनऊ। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने व बेसिक विद्यालयों में जिले के अंदर परस्पर तबादला प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करने का मुद्दा उठाया है। संघ ने कहा है कि इन पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही न हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
संघ के प्रांतीय दारुलशफा स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। इसमें अनिल यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का जिले के अंदर पारस्परिक तबादला प्रक्रिया को विभाग जान-बूझकर लटका रहा है। शिक्षकों की पदोन्नति कई साल से बाधित है, इसे जल्द पूरा कराया जाए। शिक्षामित्रों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया गया और उन्हें स्थायी करने और नई शिक्षक भर्तियों में उनको वेटेज देने की मांग की गई।
प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने सभी शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली
बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक
बेसिक विद्यालयों में जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से अलीगढ़ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। शिक्षकों ने मंत्री से पारस्परिक तबादला प्रक्रिया को पूरा कराने की मांग की। मंत्री ने शिक्षकों को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में हाथरस, अलीगढ़, एटा के शिक्षक संजीव राघव, हिमांशु अग्रवाल, दिलीप कुमार, अमरीश व विमलेश आदि शामिल थे।
व बीस लाख का सामूहिक बीमा निशुल्क सरकार की ओर से कराने की मांग उठाई। साथ ही परिषदीय विद्यालयों का समय रोजाना 5 घंटे करने की मांग उठी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुद्योत्तकर, पवन विद्या वर्मा, संरक्षक दक्ष यादव, अजीत कुमार, एकसाद अली, श्याम शंकर पाल आदि शिक्षक शामिल हुए।