बस्ती। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अब ब्लैकबोर्ड के बजाए कंप्यूटर से शिक्षा ग्रहण करेंगे। जिले में 209 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज बनाने को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही यहां स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे।
भारत सरकार ने वार्षिक कार्ययोजना 2022-23 को मंजूरी दी है। इसके तहत जिले के 209 परिषदीय विद्यालय को चयनित किया गया था।
इस विद्यालय में स्मार्ट बनाने के लिए प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, साउंड एवं टीवी लगाया जाएगा। विद्यालयों में उपकरण लगाने की जिम्मेदारी यूपी इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है इनके जरिये परिषदीय विद्यालयों में चल रहे दीक्षा सहित अन्य एप से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। विद्यालयों में यह उपकरण लोहे के दरवाजे लगे कमरे में लगाए जाएंगे। प्रधानाध्यापक एवं प्रधान की इन उपकरणों के रखरखाव की जिम्मेदारी होगी।
वही जिले में इससे पहले लगभग
150 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज चल रही हैं। यह क्लासेज सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षकों ने खुद के
प्रयास करके बनाई है।
सीखने के अनुभव को बढ़ाती है स्मार्ट क्लास : बीएसए अनूप कुमार ने कहा कि स्मार्ट क्लास में इंटरेक्टिव व्हाइटबोर्ड, डिजिटल प्रोजेक्टर, मल्टीमीडिया सामग्री और शैक्षिक सॉफ्टवेयर जैसे डिजिटल संसाधनों को शामिल करके छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाती है। इस
तकनीक का उद्देश्य छात्रों के लिए एक आकर्षक और इंटरेक्टिव शिक्षण का वातावरण बनाना है.
इसके संचालन से संबंधित उपकरण जल्द ही जिले को उपलब्ध हो जाएंगे। इनकी सुरक्षा के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.