लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत चयनित स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। वहां सोलर पैनल, एलईडी लाइट, पोषण वाटिका, कूड़ा प्रबंधन, जल संरक्षण आदि की व्यवस्था की जाए। ये निर्देश उन्होंने बुधवार को पीएम श्री योजना कार्यकारी समिति की बैठक में दिए।
बैठक में पहले चरण में चयनित 925 पीएम श्री विद्यालयों के उच्चीकरण व क्रियान्वयन प्रक्रिया को अनुमोदन दिया गया। प्रति विद्यालय लगभग 43.64 लाख रुपये के हिसाब से कुल 40498.43 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वहीं, दूसरे चरण में लगभग 800 राजकीय विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्य सचिव ने कहा कि पीएम श्री योजना में चयनित स्कूलों को समयानुसार उच्चीकृत करते हुए नया स्वरूप दिया जाए, जिससे बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। विद्यार्थियों को विज्ञान प्रयोगशाला
मुख्य सचिव ने कहा- सोलर पैनल, पोषण वाटिका और कूड़ा प्रबंधन की हो व्यवस्था
और एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आदि जगहों का भ्रमण कराया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में निर्माण कार्य और फर्नीचर व उपकरण की आपूर्ति के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए । ब्यूरो