बहराइच। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को तिरंगा रैली निकाली गई। बीएड अभ्यर्थी हाथों में बैनर पोस्टर तिरंगा लेकर शहर के विभिन्न चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले
को बदलने की मांग की। रैली का नेतृत्व कर रहे अभ्यर्थियों हरिओम पांडेय, श्रीधर मिश्र, प्रशांतराज सिंह आदि ने बताया कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक चयन में बीएड अभ्यर्थियों के शामिल होने के गजट को रद कर दिया था। जिसके बाद से सभी अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने मांगे पूरी न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र में अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार
बहराइच में जुलूस निकालते बीएड अभ्यर्थी । संवाद
द्वारा अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने व प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की।