प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश भले ही नई शिक्षक भर्ती का संशोधित विज्ञापन जारी नहीं कर पा रहा है लेकिन उससे जुड़ी तैयारियां चल रही है इसकी गवाह चयन बोर्ड की वेबसाइट। बोर्ड विभिन्न विषय विशेषज्ञों का चयन कर रहा है। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। प्रदेशभर की विषय विशेषज्ञ उस पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कितनों को करना है यह संख्या तय नहीं है जरूरत पड़ने पर चयन बोर्ड उसे आमंत्रित करेगा।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कॉलेजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन 2020 का संशोधित विज्ञापन जारी होने का इंतजार है वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म अपलोड हैं।
20 दिन में कई बार गड़बड़ाई वेबसाइट
जनवरी 2020 भर्ती का विज्ञापन 29 दिसंबर को जारी किया था कई बार अधिकृत और पर वेबसाइट बंद भी हुई। प्रतियोगियों का कहना है कि 4 साल बाद बोर्ड ने एक भर्ती दी है जिसमें पदों की संख्या 15000 से अधिक से तो बोर्ड को पहले ही इंतजाम करना चाहिए था।