, बदायूं : बीएसए स्वाति भारती के निलंबन की मांग को लेकर बेसिक शिक्षक संघ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्राथमिक व माध्यमिक के प्रांतीय शिक्षक नेता शामिल हुए। प्रदेश स्तरीय नेताओं ने मंच से अपनी भड़ास निकाली। निलंबित किए गए प्रांतीय प्रचार मंत्री व जिलाध्यक्ष की बहाली तो एक दिन पहले ही कर दी गई थी। धरना स्थल पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट ने प्रांतीय नेताओं को बहाली आदेश दिया। यह भी बताया कि शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। प्रांतीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि आठ अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो नौ अक्टूबर को बेसिक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
शिक्षक संघ और बीएसए के बीच विवाद शासन स्तर तक पहुंचा है। आंदोलन प्रदेश स्तरीय था, इसलिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क था सुबह नौ बजे से ही मालवीय शिक्षक आवास पर पहुंचने लगे थे। धरने का
- प्रदर्शन में प्राथमिक व माध्यमिक के प्रांतीय शिक्षक नेता शामिल रहे नगर मजिस्ट्रेट ने प्रांतीय नेताओं को बहाली का दिया आदेश
नेतृत्व कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि की बीएसए द्वारा जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार शिक्षकों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण के साथ-साथ उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। दो महीने में दो बार यहां के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा का निलंबन किया गया। बीएसए से वार्ता की तो उन्होंने निलंबन का कोई ठोस वजह नहीं बताते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा के मौखिक आदेश पर निलंबन की बात कही जो की पूर्णता अवैधानिक है। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। कर रही बीएसए के निलंबन के लिए
पत्र भेज दिया गया। शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं निवर्तमान एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जब तक निलंबन बहाली का आदेश किसी सक्षम अधिकारी द्वारा प्राप्त नहीं कराया जाता व डीएम द्वारा बीएसए की कार्यशाली के खिलाफ शासन को रिपोर्ट नहीं भेजी जाएगी धरना जारी रहेगा। महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षक पर जब जब द्वेष भाव से कार्यवाही की यादव, आदि उपस्थित रहे। जाएगी तब तब प्रदेश भर के शिक्षक इसी प्रकार से लामबंद होंगे। डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल एवं क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्रा निलंबित संजीव शर्मा की बहाली का आदेश लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। शिक्षकों को अवगत कराया कि बीएसए कार्यशैली के खिलाफ शासन को जांच रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी
उधर, शिक्षकों के धरने में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षक पहुंचे थे। कलक्ट्रेट के निकट असपताल रोड, जेल रोड, वन विभाग रोड जगह-जगह उनके वाहन खड़े थे। बरसात के बाद जब वाहनों का आवागमन आरंभ हुआ तो कचहरी से भामाशाह रोड, कचहरी से लावेला चौक रोड, कचहरी से प्रांतीय अध्यक्ष ने प्रशासन का लालपुल रोड पर जाम लग गया।
आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर तक शासन सतर से कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी 9 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा निदेशालय में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संचालन गोरखपुर मंडल मंत्री श्रीधर मिश्र, श्रीराय एवं अनुज शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष वंदना सक्सेना, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष देशराज सिंह