हाथरस, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शासन की प्राथमिकता में शामिल है। सर्दियों से शुरू होने से पहले छात्राओं के लिए रजाई व गद्दों की व्यवस्था शासन की ओर से कराई जा रही है। मुरसान व सादाबाद ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालयों में व्यवस्था होनी है। इसके लिए शासन की ओर से बजट जारी कर दिया गया है।
जिले के हाथरस, मुरसान, सादाबाद, हसायन, सिकंदराराऊ और सादाबाद में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में गरीब, असहाय परिवार की बेटियों को
कक्षा आठ तक की आवासीय शिक्षा दी जाती है। छात्राओं को पढ़ाने के लिए फुल व पार्ट टाइम शिक्षिकाओं की तैनाती रहती है। समय समय पर प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करके वहां के बंदोबस्त देखे जाते है। इसे देखते हुए कस्तूरबा विद्यालय मुरसान व सादाबाद में रजाई, गद्दे, बेड सीट, तकिया आदि की व्यवस्था कराई जाएगी । जिला समन्वयक बालिका शिक्षा एस एन सिंह का कहना है कि मुरसान व सादाबाद ब्लाक के विद्यालय में व्यवस्था होनी है।