फतेहपुर/ खागा, । अब अगले वर्ष के लिए अवकाश सम्बन्धित सूची जारी करने का समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है। इसे देखते हुए शिक्षक शासन द्वारा आगामी वर्ष के लिए सार्वजनिक एवं निर्बन्धित अवकाश की सूची जारी करने से पहले कुछ तथ्यों पर गौर करने की अपील करने लगे हैं। शिक्षक अंदरखाने इस तथ्य का विरोध कर रहे हैं कि जब राष्ट्रीय पर्वों व कुछ महापुरूषों के जन्मदिवस में विद्यालय खोले जाते हैं तो उन्हें परिषद द्वारा जारी अवकाश सूची में शामिल क्यों किया जाता है।
शिक्षकों का तर्क है कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती महापुरूषों की जयंतियों में परिषदीय स्कूल खोलकर इन्हें धूमधाम से मनाया
जाता है। शासन ने भी कुछ महापुरूषों की जयंतियों में घोषित होने वाले अवकाशों को समाप्त कर विद्यालयों में इन्हें उल्लास पूर्वक मनाने के निर्देश दिए हैं। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई ने भी पूर्व में बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजकर इस तथ्य पर विचार करने की मांग की थी।
परिषद के सदस्य भी हों आमंत्रित
संगठन ने कहा था कि अवकाश तालिका बनाते समय बेसिक शिक्षा परिषद के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। जन्म दिवसों और पर्वों को अवकाश सूची में स्थान * देने की बजाए उनके लिए अलग से निर्देश दिए जाएं।
- सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप को रजिस्ट्रेशन शुरू
- प्रबंध समितियों का दखल बढ़ा राजनीति के अड्डे बने स्कूल
- NPS Grant Grid report : नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / सहायता प्राप्त जू०हा० स्कूलों के शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए टियर-1 खाते में सरकारी अंशदान हेतु लेखा शीर्षक 2071-01-117-03-33 में भुगतान हेतु धनराशि का आवंटन।
- अवकाश स्वीकृत न किए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास एडीशनल डारमेट्री एवं कम्प्यूटर लैब के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराते हुये कार्य प्रारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में।