प्रयागराज : प्राथमिक शिक्षक
भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं पांच वर्ष से भर्ती विज्ञापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रयागराज में धरना स्थल पर चार दिन से धरना दे रहे प्रशिक्षितों ने गुरुवार शाम को सुभाष चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला।
डीएलएड प्रशिक्षित मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि मीडिया में बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं करने का बयान दिया है। इसके विरोध में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जब प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं करनी है तो डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स क्यों चलाया जा रहा है। इसे बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद छात्र-छात्राएं सिर्फ प्राथमिक शिक्षक भर्ती में ही आवेदन कर सकते हैं और जब यह भर्ती ही नहीं आएगी तो इस पाठ्यक्रम के संचालन का औचित्य ही क्या है।