जौनपुर : उप शिक्षा निदेशक विनोद शर्मा व व बीएसए डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खामी मिलने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा।
परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत दोनों अधिकारियों ने मड़ियाहू, रामनगर के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं व अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जांच की। कंपोजिट विद्यालय मुकुंदपुर में प्रधानाध्यापक दशरथ राम चिकित्सकीय अवकाश थे, अन्य कार्यरत अध्यापक विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 237 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 148 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा आठ
के छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। तत्सम संबंध में संबंधित कक्षा अध्यापक को बीएसए द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया। बीएसए द्वारा पीएम श्री को लेकर चयनित विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया गया।
इसी क्रम में कंपोजिट नेवादा प्रथम में नामांकित 262 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 172 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय में शिक्षक छात्र अनुपात प्रविधानित व्यवस्था के अनुरूप नहीं पाया गया। विद्यालय में मध्याह्न भोजन में रोटी सब्जी बनी हुई थी। इसको उप शिक्षा निदेशक व बीएसए ने भी चखा। विद्यालय में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। विद्यालय में प्रिंट रिच सामग्री का अभाव पाया गया। बीएसए ने प्रधानाध्यापक स्पष्टीकरण जारी किया।