प्रयागराज। यूपी बोर्ड से स्कूलों की मान्यता से सभी प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन होगी। शुक्रवार को एनआईसी लखनऊ की ओर से तैयार विशेष पोर्टल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। पोर्टल की खास बात यह है कि संस्थाएं मान्यता के लिए आवेदन करेंगी और उन्हें ऑनलाइन ही मान्यता प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद अब किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं होगी। इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लग सकेगा।
अनापत्ति प्रमाणपत्र ऑनलाइन ही लिया जाएगा। भी ऑनलाइन ही लिया जाएगा
अब विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र यानी एनओसी आवेदन और एनओसी का सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिला स्तरीय चार सदस्यों की कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट और संस्तुति भी बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को ऑनलाइन ही भेजेगी। इसके बाद बोर्ड मुख्यालय की तरफ से शासन को संस्तुति भेजी जाएगी और शासन स्तर से भी ऑनलाइन अनुमोदन देने की व्यवस्था की गई है।
शासन के अनुमोदन के बाद संस्थाओं को मान्यता पत्र क्षेत्रीय सचिवों के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पोर्टल पर जारी हो जाएंगा। मान्यता की संपूर्ण प्रक्रिया को एंड टू एंड ऑनलाइन किए जाने के लिए बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने जून में ही सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारी की ईमेल आईडी मांगी थी।