लखनऊ। मृतक आश्रित कोटे में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 394 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) सात नवंबर को होगी। ऐसे ही आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी, फायरमैन, कर्मशाला कर्मचारी, सहायक परिचालक के 225 तथा घुड़सवार पुलिस के छह पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आठ नवंबर को होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा राजधानी के गुडंबा इलाके में स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज मैं सुबह 6.30 बजे से होगी। अभ्यर्थियों का निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। ब्यूरो
133