जनपद बरेली के बीएसए ऑफिस द्वारा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षको की सूची में बाराबंकी में कार्यरत सहायक अध्यापिका मंजू पांडे को बरेली में अनुपस्थित दिखा दिया गया है।
जारी सूची के अनुसार शिक्षिका मंजू पांडे को शेरगढ़ ब्लॉक के मोहिउद्दीनपुर विद्यालय में अनुपस्थित दिखाया गया है जबकि उक्त शिक्षिका बरेली के शेरगढ़ ब्लॉक के स्थान पर बाराबंकी जनपद के देवा ब्लॉक के मलूकपुर विद्यालय में कार्यरत है। निरीक्षण कर्ता अधिकारी द्वारा अनुपस्थित शिक्षक की जगह त्रुटिपूर्ण किसी अन्य का गलत मानव संपदा कोड निरीक्षण के समय प्रेरणा app पर फीड करने की वजह से यह त्रुटि हुई है। बीएसए ऑफिस द्वारा भी उक्त त्रुटि को देखा नही गया और ऐसे ही बिना जांच किए सूची जारी कर दी।
जो शिक्षिका बाराबंकी में कार्यरत है उसे बरेली में अनुपस्थित कैसे दिखाया जा सकता है?
829