प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव (एपीएस) परीक्षा-2023 के आवेदन की अंतिम तिथि दो नवंबर तक बढ़ा दिया है। सर्वर धीमा होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नहीं कर सके थे, जिसकी वजह से वे आवेदन से वंचित हो रहे थे। आयोग के अनुसचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में वांछित अभिलेख और आवेदन पत्र की हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि नौ नवंबर निर्धारित की गई है।
211