प्रयागराज। लोक सेवा आयोग ने 84 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन 26 सितंबर को जारी किया गया था। इसके लिए आवेदन करने और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर निर्धारित थी। अब अभ्यर्थी दो नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 64, प्रोफेसर के 27, प्रशिक्षण विभाग राज्य नियोजन संस्थान में उप निदेशक एक और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक रसानज्ञ के दो पद शामिल हैं।
338
previous post