कानपुर, । आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में प्रवेश के लिए होने वाले ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) – प्रथम 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। 30 नवंबर तक यह फॉर्म भरे जा सकेंगे। इसके लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। जेईई मेन का फॉर्म भरने के लिए इस बार वेबसाइट में बदलाव किया गया है।
जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षाएं 24 जनवरी से 01 फरवरी तक ऑनलाइन मोड से होंगी। 12 फरवरी को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। दूसरे चरण के लिए आवेदन 02 फरवरी से 02 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे। दूसरे चरण की परीक्षाएं 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होंगी। 25 अप्रैल को परिणाम घोषित होगा। पेपर 01 (बीई-बीटेक) या पेपर 02 ए बीआर्क या पेपर 02 बी बी प्लानिंग को आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को 1000 रुपये (बालिका 800), ईडब्ल्यूएस-ओबीसी (एनसीएल) के लिए 900 (बालिका 800), एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी वर्ग में 500 रुपये शुल्क देना होगा। थर्ड जेंडर के लिए भी 500 रुपये आवेदन शुल्क होगा। अन्य चार श्रेणियों पेपर-01 बीई-बीटेक व पेपर 02 ए बीआर्क अथवा पेपर 01 व पेपर 02 बी अथवा पेपर 01, पेपर 02ए और पेपर 2बी अथवा पेपर 02ए व 02 बी में सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी में 2000 रुपये (बालिका 1600), एससी-एसटी वर्ग में 1000 व थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये होगा।
वेबसाइट में परिवर्तन
इस बार आवेदन और जानकारी के लिए वेबसाइट में परिवर्तन किया गया है। इस बार httpsjeemain.nta.ac.in/ पर लॉग इन कर छात्र फॉर्म भर सकेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया भी बदली गई है। छात्र डिजिलॉकर, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आईडी समेत छह माध्यमों से पंजीकरण कर सकेंगे। परीक्षा सिलेबस समेत परीक्षा के पैटर्न आदि की जानकारी भी दे दी गई है। सीबीएसई को-ऑर्डिनेटर सरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि एनटीए ने जेईई का नोटिफिकेशन जारी किया है। छात्र प्रॉस्पेक्टस को पूरी तरह पढ़ लें। इसके बाद आवेदन करें।